Sports : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह पर रिषभ पंत टीम की कमान संभाल सकते हैं।
Read More-रांची में बड़ा खुलासा, ओरमांझी में घर से भारी मात्रा में विस्फोटक का जखीरा बरामद
पहले टेस्ट मैच में करारी हार के बाद भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम था, ऐसे में गिल का न खेल पाना टीम के लिए एक बड़ी चिंता साबित हो सकती है।
कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में खिंचाव से हो गए थे बिहार
बताते चलें कि कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान गिल को अचानक गर्दन में खिंचाव महशूश होने लगा जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। मैच के बाद गिल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उऩ्हें अपनी निगरानी में रखा था। एक दिन रखने के बाद 16 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज दे दिया गया था।
Read More-दियाजोरी फाटक फिर बना मौत का जाल! तेज रफ्तार हाइवा ने कुचला, युवक की दर्दनाक मौत दूसरा गंभीर
19 नवंबर को BCCI ने अपडेट जारी करते हुए बताया था कि गिल की रिकवरी तेजी से हो रही है। हालांकि अभी तक उनकी रिकवरी नहीं हो पाई है जिसके कारण वे दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए।













