Ranchi : 30 नवंबर से राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत–दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मुकाबले को लेकर आज से टिकटों की बिक्री शुरु हो रही है। जेएससीए ने शुक्रवार से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है। ticketgenie.in पर दर्शक मैच का टिकट बुक कर सकते हैं। इस बार स्टेडियम में प्रवेश नियमों को कड़ा किया गया है और नवजात शिशुओं के लिए भी टिकट अनिवार्य रखा गया है।
ऑफलाइन टिकटों की व्यवस्था
25 नवंबर से छह अलग-अलग काउंटरों पर ऑफलाइन बिक्री शुरू होगी। इनमें एक काउंटर सिर्फ महिलाओं के लिए तय किया गया है, जबकि दो काउंटर ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को फिजिकल टिकट देने के लिए रहेंगे। बाकी तीन काउंटर आम लोगों के लिए होंगे। बिक्री का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। हर व्यक्ति अधिकतम तीन टिकट ही खरीद पाएगा।
स्टेडियम का ये रहेगी टिकटों की कीमत
विंग A लोअर: 1600
विंग B लोअर: 2200
विंग D लोअर: 2000
स्पाइस बॉक्स: 1900
ईस्ट–वेस्ट हिल: 1200
प्रेसिडेंट्स एनक्लोजर: 12000
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स: 7000
लक्जरी पार्लर: 7500
कॉर्पोरेट बॉक्स: 6000
(अन्य टियर और पवेलियन भी सूची के अनुसार तय)
Read More-अवैध रिश्ते में पति की हत्या की साजिश! तीन सुपारी किलर हथियार के साथ गिरफ्तार
टीमें कब पहुंचेंगी?
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें 27 नवंबर को राजधानी रांची पहुंचेंगी। होटल रेडिशन ब्लू में दोनों टीमें ठहरेंगी। 28–29 नवंबर को दोनों टीमें अभ्यास करेगी। मैच के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि रहेंगे। वहीं एमएस धोनी के आने की संभावना इस बार कम बताई जा रही है।








