Bihar Politics : बिहार की राजनीति में शुक्रवार शाम एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो दशक बाद गृह विभाग की जिम्मेदारी छोड़ दी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अब राज्य के नए गृह मंत्री होंगे। यह बदलाव NDA सरकार में शक्ति-संतुलन को नई दिशा देता हुआ नजर आ रहा है।
पलामू में आतंक की रात: 15 डकैतों ने शिक्षक दंपती को बंधक बनाकर लूटे लाखों के सामान
विजेंद्र यादव को ऊर्जा मंत्रालय के साथ वित्त विभाग का अतिरिक्त भार
वहीं JDU के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव को ऊर्जा मंत्रालय के साथ वित्त विभाग का अतिरिक्त भार दिया गया है। लंबे समय बाद स्वास्थ्य मंत्रालय एक बार फिर मंगल पांडे के पास लौट आया है। पहली बार मंत्री बनीं अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह को खेल और सूचना विभाग सौंपा गया है, जिसे लेकर युवा खिलाड़ियों में खास उत्साह दिखा।
Read More-Big Breaking : दुबई एयर शो में बड़ा हादसा: लड़ाकू विमान तेजस क्रैश, पायलट की मौत
डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व विभाग
डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व के साथ खान व भू-तत्व विभाग दिया गया है, जबकि कृषि मंत्रालय अब भाजपा कोटे के रामकृपाल यादव संभालेंगे। नितिन नवीन को सड़क निर्माण के साथ शहरी विकास और आवास विभाग की बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
Read More-अवैध रिश्ते में पति की हत्या की साजिश! तीन सुपारी किलर हथियार के साथ गिरफ्तार
कुल 26 मंत्रियों के बीच विभागों का यह बंटवारा शपथ ग्रहण के 24 घंटे बाद सामने आया है। इस नई टीम के साथ बिहार सरकार अब अगले कार्यकाल के लिए अपनी प्राथमिकताओं को गति देने की तैयारी में है।
नीतीश सरकार के नए मंत्रीमंडल की पूरी लिस्ट
सम्राट चौधरी (डिप्टी CM): होम मिनिस्टर
विजय कुमार सिन्हा (डिप्टी CM): लैंड एंड रेवेन्यू, माइंस एंड जियोलॉजी
विजय कुमार चौधरीः वॉटर रिसोर्स, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन
संतोष सुमनः मिनिस्टर
श्रेयसी सिंहः सूचना और खेल मंत्री
प्रमोद कुमार चंद्रवंशीः कोऑपरेटिव, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन
संजय सिंहः मंत्री
दीपक प्रकाश : मंत्री
मंगल पांडेः हेल्थ डिपार्टमेंट, लॉ डिपार्टमेंट
लेशी सिंहः फूड एंड कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्टर
नितिन नबीनः रोड कंस्ट्रक्शन, अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग
दिलीप जायसवाः इंडस्ट्रीज़ मिनिस्टर
श्रवण कुमारः रूरल डेवलपमेंट, ट्रांसपोर्ट
अशोक चौधरी: रूरल वर्क्स मिनिस्टर
विजेंद्र यादवः एनर्जी मिनिस्टर
अरुण शंकर प्रसादः टूरिज्म, आर्ट एंड कल्चर मिनिस्टर
रमा निषादः बैकवर्ड एंड एक्सट्रीमली बैकवर्ड क्लास वेलफेयर
सुरेंद्र मेहताः एनिमल एंड फिशरीज़ रिसोर्स
नारायण प्रसादः डिजास्टर मैनेजमेंट
लखेंद्र पासवानः अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री
मदन साहनीः सोशल वेलफेयर मिनिस्टर
संजय पासवानः मंत्री
सुनील कुमारः एजुकेशन मिनिस्टर
रामकृपाल यादवः एग्रीकल्चर मिनिस्टर
जमा खानः माइनॉरिटी वेलफेयर मिनिस्टर
संजय टाइगरः लेबर रिसोर्स













