Jharkhand Vidhansabha: झारखण्ड विधानसभा के 25 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रजत जयंती समारोह कार्यक्रम में, बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, के साथ ही साथ नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर, उत्कृष्ट विधायक राज सिन्हा सहित कई मंत्री ,सांसद और विधायक मौजूद रहे।
रबीन्द्रनाथ महतो ने स्वागत भाषण दिया
दीप प्रज्जवलन के साथ झरखण्ड विधानसभा के रजत जयंती समारोह की शुरुआत हुई. इस दौरान स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद धनबाद विधायक राज सिन्हा को 2025 का उत्कृष्ट विधायक सम्मान मिला। राज्यपाल, सीएम और स्पीकर ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। उत्कृष्ट विधानसभाकर्मी से संतोष कुमार, नीलम कुजूर, राकेश कुमार सिंह, मन्नू राम, रबीन्द्र पाल, मो.शाहिद हैदर को भी सम्मानित किया गया।
Read More: खूंटी में रफ्तार का कहर: पिता और बच्चे की मौत, सड़क पर घंटों हंगामा
पूर्व विधायकों को मिला सम्मान
कार्यक्रम के दौरान षष्ठम विधानसभा के सदस्यों के जीवन परिचय पुस्तक का लोकार्पण किया गया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक राज सिन्हा ने, मंच से संबोधित किया.कार्यक्रम में झारखंड के सभी पूर्व विधायक लगभग 190 पूर्व विधायकों को किया गया सम्मानित।







