Dumka News: झारखंड के दुमका जिले में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ेत पंचायत अंतर्गत बरदेही गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, घर के अंदर सो रही पत्नी आरती (24), बेटी रोही (4) और बेटे विराज (2) की धारदार हथियार से हत्या की गई। वहीं, पति बीरेंद्र मांझी (30) का शव घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में मिला। सुबह ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने के बाद गांव में हड़कंप मच गया और लोग सदमे में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वाड तथा फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है, हालांकि हत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई है।
मृतक के पिता मनोज मांझी ने बताया कि बीरेंद्र और आरती की शादी छह साल पहले हुई थी और परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं था। वारदात के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही इस जघन्य हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।







