Palamu : पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्यजीव तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार और जानवरों के अवशेष के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कई दिनों से पलामू और लातेहार जिले में ऑपरेशन चला रही टीम
वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम लगातार कई दिनों से पलामू और लातेहार जिले में ऑपरेशन चला रही है। इसी अभियान के दौरान महुआडांड़ और गारू इलाके में की गई छापेमारी में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें पहली बार एक महिला तस्कर भी शामिल है।
टीम ने गिरफ्तार आरोपियों के ठिकानों से तीन देसी हथियार, चार किलो पैंगोलिन का स्कल, वन्यजीवों की हड्डियों का पाउडर, मोर के पैर और बाघ की उल्टी जैसी दुर्लभ सामग्री जब्त की है।
तंत्र-मंत्र और अवैध दवाइयों के लिए किया जाता इस्तेमाल
बताया जाता है कि बाघ किसी शिकार को खाने के बाद उसके बाल उल्टी के रूप में बाहर कर देता है, जिसका इस्तेमाल काला बाज़ार में तंत्र-मंत्र और अवैध दवाइयों के लिए किया जाता है।
पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक प्रजेशकांत जेना ने बताया कि महिला तस्कर की भूमिका बेहद अहम रही और उसके घर से ही हथियार बरामद हुए।
अब तक चल रही इस संयुक्त कार्रवाई में कुल 16 तस्कर पकड़े जा चुके हैं और 14 किलो पैंगोलिन स्कल के साथ 1200 एमएल सांप का जहर भी बरामद हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद और बड़ी जानकारियां सामने आ सकती हैं।








