Sports : गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज अफ्रीकी टीम 489 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 9 बना लिए हैं। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर टिके हुए हैं।
Read More-मेला दिखाने के बहाने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, चार गिरफ्तार
मुथुसामी और मार्को यानसन ने खेली दमदार पारी
गुवाहाटी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 489 रन बनाए। टीम की तरफ से सेनुरन मुथुसामी ने शानदार 109 और मार्को यानसन ने 93 रनों की दमदार पारी खेली। यानसन ने अपनी तेजतर्रार पारी में 7 छक्के लगाए।
Read More-पलामू में वाइल्डलाइफ माफिया का भंडाफोड़, महिला सहित 6 तस्कर हथियार के साथ गिरफ्तार
भारतीय टीम की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। कुलदीव की धारदार गेंदबाजी के दम पर ही अफ्रीकी टीम को 489 रनों पर रोकने में सफल रही। वहीं सिराज, बुमराह और जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए।












