Jharkhand News: चैनपुर मुख्यालय स्थित संत जॉन चर्च में रविवार को ‘ख्रीस्त राजा पर्व’ अत्यंत धूमधाम और भक्तिमय माहौल में मनाया गया। यह पर्व ईसा मसीह के सार्वभौमिक राजात्व को समर्पित है और बड़ी संख्या में ख्रीस्त विश्वासी इसमें शामिल हुए।मिस्सा बलिदान के पश्चात, बरवे मैदान से एक भव्य ख्रीस्त राजा शोभायात्रा निकाली गई।
यह शोभायात्रा चैनपुर मेन रोड होते हुए पेरिस परिसर तक पहुंची। इस दौरान पूरा चैनपुर अनुमंडल “ख्रीस्त राजा की जय” के नारों से गूंज उठा।शोभायात्रा में शामिल बड़ी संख्या में ख्रीस्त विश्वासी गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों पर नाचते-गाते, प्रार्थना करते और थिरकते हुए अपनी आस्था प्रकट कर रहे थे। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण ख्रीस्त राजा के जीवन से संबंधित रंग-बिरंगे ताजिया, झांकियां और दृश्य रहे, जिन्हें लोगों ने बड़े उत्साह से देखा।
इस अवसर पर, डीन श्रद्धेय फादर जिब्रेयनस किंडो ने कहा कि ख्रीस्त राजा स्वर्ग और पृथ्वी के राजा हैं।फादर राजेंद्र तिर्की ने अपने प्रवचन में प्रभु यीशु मसीह के राजात्व की महत्ता बताते हुए कहा कि “येशु राजा प्रेम, शांति, न्याय, सेवा, दया, कृपा और क्षमा के राजा हैं।”फादर अगस्तुस एक्का ने विश्वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि “येशु ख्रीस्त राजा, राजाओं के राजा हैं। वे हमारे मुक्तिदाता हैं और हमारे दिल में निवास करते हैं। इस राजा का राज्य अनंत है।”पर्व के दौरान प्रेमनगर के माता-पिता एवं भाई-बहनों ने नृत्य प्रस्तुति दी, जिसने सभी को भाव-विभोर कर दिया।
अंत में, कैथोलिक समिति द्वारा शोभायात्रा में ताजिया, झांकी और दृश्य प्रस्तुत करने वाले गांवों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।इस धार्मिक आयोजन में मुख्य रूप से फादर पवन लकड़ा, फादर मेरियनस, फादर हेनरी, फादर सिरिल, सिस्टर ललिता, सिस्टर हेलन, सिस्टर नित्य, सिस्टर दिव्य, विनय, सुदीप, रोनाल्ड, ज़खरियस, जिला परिषद मेरी लकड़ा सहित बड़ी संख्या में ख्रीस्त विश्वासी उपस्थित रहे।
Read more- दुमका में खून की होली: एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या, गांव में दहशत







