National News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करने पहुंचे। 673 दिनों बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ यह ऐतिहासिक पल आया है। पीएम मोदी का विमान अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है, और वह सेना के हेलिकॉप्टर से साकेत कॉलेज पहुंचे। वहां से वह रामजन्मभूमि तक डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं। रोड शो के दौरान जगह-जगह महिलाओं ने उनका स्वागत किया है।
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:30 बजे अभिजीत मुहूर्त में 2 किलो की केसरिया ध्वजा को 161 फीट ऊंचे राम मंदिर के शिखर पर फहराएंगे। जैसे ही पीएम मोदी के द्वारा बटन दबाया जाएगा, ध्वजा शिखर पर लहराएगी और इसके साथ ही राम मंदिर को पूर्ण रूप से मान्यता मिल जाएगी। इस कार्यक्रम में करीब 7 हजार लोग शामिल होंगे।
अयोध्या शहर को इस ऐतिहासिक दिन के लिए 1000 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। संघ प्रमुख मोहन भागवत भी सोमवार को ही राम मंदिर पहुंचे थे। मंदिर पर स्थापित धर्मध्वजा को खास तरीके से तैयार किया गया है ताकि यह भयानक तूफान में भी सुरक्षित रहे और हवा बदलने पर बिना उलझे पलट जाए। इसके दंड पर 21 किलो सोने का आवरण चढ़ाया गया है। यह ध्वजा 4 किलोमीटर दूर से भी देखी जा सकती है।
यह कार्यक्रम अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के एक नए अध्याय की शुरुआत है, जो भारतीय संस्कृति और विश्वास का प्रतीक है।













