Gumla : गुमला जिले में कल हुए दो अलग-अलग घटनाओं में दो मासूमों की मौत हो गई। गांव में रखें पुआल में जलने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई। घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है।
पहली घटना कामडारा थाना क्षेत्र के सरिता गांव का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक डेढ़ साल का नमन लुगून अन्य बच्चों के साथ पुआल के ढेर के पास खेल रहा था। खेल-खेल में बच्चों ने माचिस जला दी जिससे पुआल में आग भड़क उठी। बाकी बच्चे तो भाग निकले, लेकिन नमन आग की चपेट में आ गया।
Read More-कमला पसंद के मालिक की बहू ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुआल के पास खेल रही थी बच्ची, अचानक आई आग के चपेट में
आनन-फानन में ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन वह 90% तक जल चुका था। तुरंत बच्चेे को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स रांची ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
Read More-अवैध संबंध का शक! कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या
वहीं पालकोट के बिलिंगबीरा गांव में एक साल नौ महीने की शोभा कुमारी पुआल में खेलते हुए आग की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में उसे गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।








