कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह एक टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। टी-शर्ट पर एक कुत्ते की फोटो और ‘RSS’ जैसा दिखने वाला अक्षर बना हुआ है। हालांकि अक्षर पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, जिससे कई लोगों ने इसे ‘PSS’ बताया है।
कामरा ने यह तस्वीर 24 नवंबर को अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट की थी। फोटो के साथ उन्होंने लिखा- “यह फोटो किसी कॉमेडी क्लब की नहीं है।” उनके पोस्ट के बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गई है।
इससे पहले भी कामरा मार्च महीने में सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने एक कॉमेडी क्लब में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर पैरोडी सॉन्ग गाया था। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस क्लब में तोड़फोड़ की थी।
Read more- झारखंड में ठंड का बड़ा यू-टर्न– पारा तेजी से गिरा, कई जिलों में तापमान 8 डिग्री के करीब
भाजपा और शिवसेना की कड़ी प्रतिक्रिया
कुणाल कामरा की इस टी-शर्ट को लेकर भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं ने आलोचना की है। नेताओं का आरोप है कि कामरा ने इसमें RSS का मज़ाक उड़ाने की कोशिश की है। शिवसेना (शिंदे गुट) के मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि “RSS को इस पर सख्त जवाब देना चाहिए।”
कामरा पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखी टिप्पणियों को लेकर कई बार विवादों में रह चुके हैं।
पुलिस की प्रतिक्रिया
वहीं पुलिस ने कहा है कि वायरल तस्वीर के मामले की जांच जारी है और ज़रूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Read more- रेडवा जंगल में सनसनी: अज्ञात प्रेमी जोड़े का सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप












