Big Breaking : बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। टीम इंडिया को गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ टीम इंडिया को सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका की टीम ने 408 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
25 साल बाद भारत की जमीन में क्लीन स्वीप
साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत में 25 साल बाद टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले प्रोटियाज़ ने 2000 में भारत को घरेलू मैदान पर 2-0 से मात दी थी। भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 549 रन का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में पूरी टीम महज 140 रनों पर ढेर हो गई।
सिर्फ रवींद्र जडेजा ही संघर्ष करते दिखे और 54 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के फिरकी के आगे टिक नहीं पाए और पूरी टीम 140 रनों पर ऑलआउट हो गई। साइमन हार्मर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके।











