National : मशहूर कमला पसंद और राजश्री परिवार की बहू ने आत्महत्या कर ली है। मृतक दीप्ति चौरसिया का शव दिल्ली के वसंत विहार इलाके में कमरे में पंखे के सहारे लटका हुआ मिला। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
पंखे के सहारे लटकता हुआ मिला शव
मिली जानकारी के मुताबिक आज सबसे पहले उनके पति हरप्रीत चौरसिया ने उनका शव कमरे में पंखे के सहारे लटकता हुआ देखा। आनन-फानन में उऩ्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान घर से एक डायरी बरामद की है जिसमें दीप्ति ने अपने वैवाहिक तनाव और रिश्तों को लेकर भावनात्मक बातें लिखी थीं। सूत्रों के मुताबिक, दीप्ति और हरप्रीत पिछले कुछ समय से अलग-अलग रह रहे थे।
पारिवारिक वजह बनी आत्महत्या की वजह
परिवारिक सूत्रों ने कहा कि दीप्ति की 2010 में शादी हुई थी और उनका 14 साल का बेटा है। वहीं, हरप्रीत की दूसरी शादी भी होने की बात सामने आई है, जिसकी वजह से तनाव बढ़ा बताया जा रहा है। दीप्ति के परिजनों ने उनकी मौत के लिए उकसाए जाने का आरोप लगाया है।
Read More-अवैध संबंध का शक! कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या
बताते चलें कि कमला पसंद का कारोबार कानपुर की एक छोटी गुमटी से शुरू होकर आज अरबों का साम्राज्य बन चुका है। कंपनी पान मसाला के साथ कई अन्य FMCG और रियल एस्टेट सेक्टर में भी सक्रिय है।









