Ranchi News: रांची के डोरंडा कॉलेज में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब कॉलेज परिसर के अंदर सुतली बम फूटने की आवाज गूंजी। बम के विस्फोट से कॉलेज के बाथरूम की खिड़की टूट गई, जिससे छात्र और कॉलेज प्रबंधन दोनों हैरान रह गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की बारीकी से जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बम फोड़ने के पीछे किसकी भूमिका है और इसका उद्देश्य क्या था।
कॉलेज परिसर के अंदर हुए इस धमाके ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्र और अभिभावक परिसर की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस CCTV फुटेज और छात्रों से पूछताछ के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है।












