Jharkhand: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने आज अपने दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हजारों युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ ने इसे ऐतिहासिक बना दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंडवासियों ने जिस भरोसे के साथ उनकी सरकार को चुना, आज उसी भरोसे को सम्मान देने का दिन है। उन्होंने कहा कि सरकार का एक साल पूरा होने के अवसर पर राज्य के हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी देकर उनके भविष्य को नई दिशा देने का कार्य किया जा रहा है।
आप पढ़े लिखे नौजवान हैं। आपको अपनी क्षमता योग्यता के अनुरूप पद प्राप्त हुआ है। राज्य सरकार को पढ़े लिखे नौजवानों के प्रति, कम पढ़े लिखे लोगों के प्रति और जो पढ़े लिखे नहीं हैं उनके प्रति भी सरकार की संवेदनशीलता आपको आए दिन झलकती हुई दिखाई देगी: श्री @HemantSorenJMM pic.twitter.com/uwzDT68SIb
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) November 28, 2025
सीएम ने कही अहम बातें
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा—
- “आप पढ़े-लिखे नौजवान हैं, और आपको आपकी योग्यता के अनुरूप पद मिला है। हमारी सरकार पढ़े-लिखे, कम पढ़े-लिखे और यहां तक कि जो पढ़े-लिखे नहीं हैं, सभी के प्रति संवेदनशील है।”
- “राज्य की हर बहन के सशक्तिकरण के लिए सम्मान राशि हर महीने सीधे खातों में पहुंच रही है।”
- “शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है।”
- “युवाओं के रोजगार, सामाजिक सुरक्षा और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए उनकी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है और आने वाले समय में जनता को और भी बड़े फैसलों का लाभ मिलेगा।
सरकारी नौकरी से आच्छादित हुए युवा
उपसमाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक, कारा अधीक्षक, जिला समादेष्टा, सहायक निबंधक, श्रम अधीक्षक, प्रोबेशन पदाधिकारी, उत्पाद निरीक्षक, इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य, स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य,दंत चिकित्सक समेत अन्य पदों पर हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी pic.twitter.com/luXSfgPcRt— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) November 28, 2025
युवाओं के लिए बड़ा अवसर
सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं में खुशी की लहर दिखी। लंबे समय से प्रतीक्षित नियुक्ति पत्र मिलने पर कई युवाओं ने सरकार को धन्यवाद दिया। यह कदम झारखंड में रोजगार को लेकर चल रही सरकारी कोशिशों को मजबूत संकेत देता है।







