Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी की जीवन रक्षक दवाओं पर चल रही भारी मुनाफाखोरी पर कड़ा संज्ञान लेते हुए तुरंत रोक लगाने का आदेश दिया है। दरअसल डॉ अनुज कुमार ने ट्वीट कर इसकी शिकायत की थी। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और सभी जिलों के उपायुक्तों को सीधे आदेश दिया। उन्होंने लिखा, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी जी एवं सभी जिलों के उपायुक्त तत्काल संज्ञान लें एवं इस पर रोक लगायें।
मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भी दी प्रतिक्रिया
सीएम के आदेश पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भी एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा- माननीय मुख्यमंत्री जी,राज्य के सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिया है कि हर अस्पताल में दवाइयाँ उचित और निर्धारित मूल्य पर ही उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही, राज्य के सभी कैंसर उपचार केंद्रों का ऑडिट कराया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मरीजों से दवाइयों के नाम पर किसी प्रकार की अनियमितता न हो।
सीएम से केंद्र सरकार से तत्काल वार्ता करने का निवेदन किया
दुर्भाग्यपूर्ण है कि दवाइयों का मूल्य नियंत्रण केंद्र सरकार के अधीन होने के बावजूद, इतने गंभीर मुद्दे पर केंद्र की चुप्पी बनी हुई है। मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि इस विषय पर केंद्र सरकार से तत्काल वार्ता करें। राज्य स्तर पर मैंने स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं— लापरवाही या ब्लैकमार्केटिंग पाए जाने पर दोषियों पर सबसे कठोर कार्रवाई की जाएगी।








