Sports : टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों की अभी वनडे क्रिकेट में यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है। दोनों ही खिलाड़ी 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं।
Read More-रोहित-कोहली के भविष्य को लेकर मोर्कल का बड़ा बयान, 2027 वनडे वर्ल्ड कप में…
केवल वनडे क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं विराट-कोहली
रांची में प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि यदि दोनों खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को तैयार महसूस करते हैं, तो 2027 वनडे वर्ल्ड कप में उनकी मौजूदगी पूरी तरह संभव है।
मोर्कल ने उठ रहे आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल केवल वनडे क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं। यहीं कारण है कि दोनों ने टेस्ट व टी-20 फॉर्मेट से दूरी बना ली है।
दोनों ही खिलाड़ी प्रतिभा के धनी
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी टीम के लिए अनुभव उसका सबसे बड़ा हथियार होता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास इसकी कोई कमी नहीं है।
Read More-पलामू में 500 रुपये उधार के लिए दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मोर्कल ने बताया कि इंडियन टीम हाल के दिनों में कठिन दौर से गुजरी है। उम्मीद है वनडे फॉर्मेट में फिर से वापसी करेगी। इंडियन टीम की जर्सी पहनकर खेलना जिम्मेदारी के साथ-साथ गर्व की बात है और टीम का लक्ष्य सफेद गेंद से लय पकड़कर मजबूत वापसी करना है।













