International : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अपने निजी जीवन का नया अध्याय शुरू करते हुए शनिवार को अपनी पार्टनर जोडी हेडन से शादी कर ली। 62 वर्षीय अल्बनीज पहली बार ऐसे प्रधानमंत्री बने हैं जिन्होंने कार्यकाल के दौरान विवाह किया है।
More Read-गुमला में सरकारी स्कूल के छात्रों से मिड डे मील ढुलाते वीडियो वायरल
फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर से जुड़ी हैं हेडन
कैनबरा स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई इस सादी और खास समारोह में 46 वर्षीय जोडी हेडन उनके जीवनसाथी बनीं। हेडन फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर से जुड़ी हैं और दोनों ने फरवरी 2024 में सगाई की थी।
More Read-“अबुआ नहीं, ठगुआ सरकार-हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर बीजेपी का आरोप
अल्बनीज ने विवाह की जानकारी सोशल मीडिया पर एक शब्द “Married” लिखकर साझा की। पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो भी डाला, जिसमें वे बो-टाई पहनकर अपनी दुल्हन का हाथ थामे मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। शादी के बाद दोनों कुछ दिन का छोटा सा हनीमून मनाएंगे, जिसका पूरा खर्च वे निजी रूप से वहन करेंगे।
2020 में एक बिजनेस डिनर के दौरान हुई थी मुलाकात
बताते चलें कि यह अल्बनीज की दूसरी शादी है। इससे पहले 19 साल चलने वाला उनका पहला विवाह 2019 में खत्म हुआ था, जिससे उनका एक बेटा नाथन है। जोडी हेडन की भी यह दूसरी शादी मानी जाती है, हालांकि उनकी पिछली शादी के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं है।
More Read-साइक्लोन दितवाह का कहर: श्रीलंका में तबाही, भारत में अलर्ट-ऑपरेशन सागर बंधु शुरू
दोनों की मुलाकात 2020 में एक बिजनेस डिनर के दौरान हुई थी। अल्बनीज का बचपन भी संघर्षों से भरा रहा, जहां उन्होंने अपनी मां के साथ ही पला-बढ़ा और बाद में अपने पिता से जुड़ा सच जाना।












