Gumla : गुमला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बालू खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे हाइवा को जब्त किया है। यह कार्रवाई उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर किया गया है।
वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार
आज अपराह्न लगभग 01:00 बजे अधोहस्ताक्षरी एवं पुलिस बल द्वारा प्रखंड रायडीह अंतर्गत मौजा मुरगू करंजटोली में निरीक्षण के दौरान बिना वैध अनुज्ञप्ति के अवैध रूप से बालू का भण्डार पाया गया। यहाँ लगभग 3000 घनफीट बालू अवैध रूप से संग्रहित था।
More Read-IND vs SA मैच देखने जा रहे तो ठहरो! रांची के ट्रैफिक रुट में कल इन जगहों पर रहेगा बदलाव
स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ में जानकारी मिली कि इस स्थल पर मनीष कुमार एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा कोयल नदी से अवैध उत्खनन कर बालू का भण्डारण किया जाता है। इसी दौरान हाईवा वाहन संख्या JH02BL-7594 पर लगभग 1000 घनफीट बालू लदा हुआ भी पकड़ा गया। प्रशासनिक टीम को देखते ही वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
More Read-गुमला में सरकारी स्कूल के छात्रों से मिड डे मील ढुलाते वीडियो वायरल
वैध खनिज परिवहन चालान के बिना खनिज परिवहन कार्य खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के प्रावधानों का उल्लंघन है तथा धारा 21(6) के तहत दंडनीय है। साथ ही झारखंड लघु खनिज नियमावली 2004 के नियम के नियम का उल्लंघन भी पाया गया है।
अवैध खनन में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी
घटना में संलिप्त हाईवा वाहन संख्या JH02BL-7594 के स्वामी, चालक तथा मनीष कुमार सहित अन्य सहयोगियों के विरुद्ध विधिसम्मत प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ करने का उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया है।
More Read-साइक्लोन दितवाह का कहर: श्रीलंका में तबाही, भारत में अलर्ट-ऑपरेशन सागर बंधु शुरू
जिला प्रशासन गुमला द्वारा यह पुनः स्पष्ट किया जाता है कि अवैध खनन में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी तथा इस प्रकार की गतिविधियों को जड़ से समाप्त करने हेतु सघन अभियान निरंतर जारी रहेगा।












