झरिया : शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन के नेतृत्व में कई थानों की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की। इस दौरान चौथाई कुल्ही स्थित बंधन लॉज सहित कई जगहों से एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।
More Read-IND vs SA मैच देखने जा रहे तो ठहरो! रांची के ट्रैफिक रुट में कल इन जगहों पर रहेगा बदलाव
छापामारी दल में झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन, तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, अलकडीहा ओपी प्रभारी अरुनीश रोशन और लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार शामिल थे।
छापेमारी के दौरान लॉज से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त
पुलिस ने छापेमारी के दौरान लॉज से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं। हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ जारी है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विस्तृत जानकारी देने से इंकार कर दिया है। जांच प्रक्रिया तथा छापेमारी अभियान अभी भी जारी है।
More Read-गुमला में सरकारी स्कूल के छात्रों से मिड डे मील ढुलाते वीडियो वायरल
अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग पुलिस की आगे की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं।







