Chaibasa Murder : चाईबासा में पारा शिक्षक मुकरु देवगम की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । टोंटो थाना क्षेत्र के पुरनापानी बाजार टांड़ में 29 नवंबर की सुबह हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी।
Samantha Raj Marriage: लाल साड़ी में सामंथा रुथ प्रभु ने रचाई दूसरी शादी, ये बने जीवनसाथी
सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और एसडीपीओ जगन्नाथपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम तैयार की गई। टीम ने तकनीकी निगरानी और लगातार छापेमारी करते हुए 30 नवंबर को केजरा गांव से तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।
Read More-Bokaro Murder : बोकारो में डबल मर्डर से सनसनी, घर पर खून से सना मिला दंपत्ति का शव
Chaibasa Murder : हड़िया पीने को लेकर विवाद में गई जान
पुलिस जांच में सामने आया कि मुकरु देवगम साप्ताहिक बाजार करने पहुंचे थे, जहां हड़िया पीने को लेकर विवाद बढ़ गया। बात इतनी बिगड़ी कि तीनों युवकों ने मिलकर उन पर पत्थर और डंडे से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
Read More-Ranchi Breaking : रेस्टोरेंट कुप्पुस्वामी के मालिक शंकर नारायण ने की आत्महत्या, कर्ज में थे डूबे
पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर खून से सने पत्थर, डंडा, कपड़े और मिट्टी जब्त कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोमा सुंडी, सीनू गौड़ और मंगल कारोवा के रूप में हुई है। तीनों का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। पुलिस ने सभी को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया।







