Dhanbad : सिंदरी थाना क्षेत्र के शहरपुरा बाजार में सोमवार की शाम लगभग 7 बजे एक युवक ने चापड़ लहराते हुए दहशत फैला दिया। हालांकि पुलिस की काफी मशक्कत के बाद युवक हत्थे चढ़ गया।
शहरपुरा बाजार के मो मोइनुद्दीन के हार्डवेयर के दुकान में युवक ने चापड़ लहराकर उनसे पैसे की माँग की।
इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एक अज्ञात युवक अचानक चापड़ लहराते हुए दुकान में घुस आया और पैसे की माँग करने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक ने उनको धकेल दिया और पुलिस के पीसीआर की सायरन सुनकर बाजार में दौड़ गया। इस घटना के बाद वह चापड़ लेकर पूरे बाजार के विभिन्न दुकानों में घुसकर चापड़ लहराता रहा। इससे पूरे शहरपुरा बाजार में दहशत फैल गई।
Dhanbad : युवक को पुलिस ने धर दबोचा
सूचना के आधार पर पहुँचे सिंदरी थाना प्रभारी सह निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने काफी खोजबीन की और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार सिंदरी पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक सीमाटाँड़ निवासी निरंजन कर्मकार का पुत्र समर कर्मकार है।
इस संबंध में सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है।









