Vivo X300 Series Launch: वीवो ने इंडिया में अपने नए टॉप-क्लास स्मार्टफोन, वीवो X300 सीरीज को मार्केट में उतार दिया है। इस सीरीज में दो मॉडल हैं – X300 और X300 प्रो। ये दोनों पहले वाले X200 से बेहतर हैं। कंपनी ने इन दोनों फोन में मीडियाटेक का एकदम नया Dimensity 9500 चिपसेट डाला है, बैटरी भी बड़ी है और डिजाइन भी बिलकुल फ्रेश है।
Read More-Big Breaking : विराट का रिकॉर्ड शतक, साउथ अफ्रीका को मिला 359 रन का टारगेट
Vivo X300 Series Launch : OIS और CIPA-ग्रेड स्टेबलाइजेशन 200MP का कैमरा
इन दोनों मॉडलों में सबसे खास है इनका कैमरा। वीवो ने जाइस के साथ मिलकर 200MP तक की शानदार फोटो खींचने की ताकत दी है। इनमें तीन-कैमरे लगे हैं जो OIS और CIPA-ग्रेड स्टेबलाइजेशन के साथ आते हैं, जिससे कम रोशनी में भी बढ़िया फोटो आती हैं।
Read More-Big Breaking : JSSC-CGL पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सीबीआई जांच की पीआईएल खारिज
X300 प्रो में 3.5x ऑप्टिकल जूम और 200MP टेलीफोटो सेंसर है जो इसे सबसे अलग बनाता है। सेल्फी के लिए 50MP का ऑटोफोकस कैमरा है जिससे बढ़िया सेल्फी आती हैं। डिस्प्ले भी जबर्दस्त है। X300 में 6.31-इंच की AMOLED स्क्रीन है, जबकि X300 प्रो में 6.78-इंच का बड़ा LTPO AMOLED पैनल है और HDR10+ भी है।
Read More-Jharkhand News: कनपट्टी पर गोली मारकर युवक की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट
दोनों फोन में 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट है, जिससे सब कुछ एकदम मक्खन जैसा चलता है। बैटरी की बात करें तो X300 में 6040mAh और X300 प्रो में 6510mAh की बैटरी है, और दोनों 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। X300 प्रो में 40W की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 75,999 रुपये है और इसकी बिक्री 10 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।













