Ranchi Crime News: रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। गोंदलीपोखर स्थित रुचि ज्वेलर्स में शुक्रवार सुबह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जहां बाइक सवार दो युवक गहनों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए। दुकान मालिक शेखर सोनी के अनुसार, बैग में लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर थे।
Read more- झारखंड में कड़ाके की ठंड: उत्तर-पश्चिमी हवाओं से तापमान में तेज गिरावट
घटना सुबह लगभग 10 बजे की है। रोज़ की तरह दुकान मालिक अपने घर से कीमती गहनों का बैग लेकर दुकान पहुंचे। दुकान खोलने के बाद उन्होंने बैग पास में रखकर पूजा शुरू की। इसी दौरान एक युवक दुकान में घुसा और मौका पाकर गहनों से भरा बैग उठाकर बाहर भाग गया, जहां उसका दूसरा साथी बाइक पर पहले से इंतज़ार कर रहा था। दोनों युवक कुछ ही सेकंड में बाइक से फरार हो गए।
Read more- Indigo का ऑपरेशन क्रैश! 200+ फ्लाइट्स कैंसिल, यात्रियों की रात एयरपोर्ट पर कटी
शोर-शराबा करने के बावजूद अपराधी हाथ नहीं आए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आसपास के CCTV फुटेज की भी छानबीन की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके।









