Bihar News: बिहार में विधानसभा की शीतकालीन सत्र भले ही समाप्त हो गया है लेकिन अब नेता प्रतिपक्ष कास सदन में अनुपस्थि होने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। सदन से तेजस्वी यादव के गायब रहने पर जदयू नेता अब जमकर विपक्ष पर हमला बोल रहे हैं।
“विपक्ष राजनीतिक रूप से टुअर हो गया है”
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि विपक्ष राजनीतिक रूप से टुअर हो गया है. विपक्ष के नेता शपथ लेकर महागठबंधन के घटक दलों को राजनैतिक गच्चा दे दिया. उन्होंने आगे कहा कि मीडिया स्रोत से जानकारी मिल रही है कि तेजस्वी यादव यूरोप घूमने के लिए गए हैं. सैर सपाटा करने के लिए गए हैं. पिता (लालू यादव) बीमार और बेटा सैर सपाटा के लिए निकल पड़े हैं. लालू जी अपने बेटे को कैसा संस्कार दिए हैं।
Read More: नाबालिग को बहला-फुसलाकर लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
नीरज कुमार ने तेजस्वी से किया सवाल
नीरज कुमार ने कहा कि क्या तेजस्वी यादव न्यायालय से अनुमति लिए हैं. अगर लिए हैं तो सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दें।
राजद विधायक बचाव में आए
इस पर राजद विधायक राहुल शर्मा ने कहा कि -सरकार की मंशा ही नहीं थी कि शीतकालीन सत्र सही ढंग से चले। यदि ऐसा रहता तो नेता प्रतिपक्ष सदन में जरूर रहते।













