Jharkhand News: जमशेदपुर के गोविंदपुर इलाके में पुलिस ने शुक्रवार को नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध नशे के चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में नशे के सामान भी बरामद किया है।
Read More-Jharkhand News: हजारीबाग के घरों तक पहुंचा नकली पनीर, प्रशासन में हड़कंप
विशेष टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर कई स्थानों पर छापेमारी करते हुए चार युवकों को पकड़ा। तलाशी के दौरान पुलिस को 81 पुड़िया ब्राउन शुगर, 2550 रुपये नकद और चार मोबाइल फोन मिले, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर ड्रग सप्लाई में किया जा रहा था।
Read More-Jharkhand News : पलामू में बड़ा एक्शन: पिपराटांड़ थाना प्रभारी रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित
Jharkhand News: बड़ी मात्रा में नशे की खेप बरामद
हिरासत में लिए गए आरोपियों में छोटा गोविंदपुर शेषनगर का गौरव कुमार उर्फ अमर, बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती का मो. इमरान, कपाली तमुलिया (सरायकेला-खरसावां) का जंबुवन महतो और ललन मांझी शामिल हैं। पुलिस इन सभी से लगातार पूछताछ कर रही है।
Read More-Breaking News: MP-MLA कोर्ट में पेश हुए सीएम हेमंत, 7 हजार के दो मुचलके भरे
गोविंदपुर थाना प्रभारी पवन कुमार ने इस छापेमारी की जानकारी देते हुए बताया कि चारों आरोपियों को पकड़ने के बाद कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने न सिर्फ अपना नेटवर्क कबूल किया, बल्कि यह भी बताया कि ब्राउन शुगर की खेप कहां से लाई जाती थी। पुलिस अब सप्लाई चेन तक पहुंचने के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।












