Jharkhand News: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी मोड़ के पास बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में सिंदरी के रंगमाटी निवासी सनी कुमार रजक (32) की दर्दनाक मौत हो गई। सनी पिछले 4-5 वर्षों से टाटा कोलियरी में ठेकेदार के अधीन टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत था।
Read More-Jharkhand News: हजारीबाग के घरों तक पहुंचा नकली पनीर, प्रशासन में हड़कंप
सूत्रों के मुताबिक रात करीब 11 बजे ड्यूटी समाप्त कर वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक ओमनी वैन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सनी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Jharkhand News: शादी को मात्र एक साल ही हुआ था
हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि सनी की शादी को मात्र एक साल ही हुआ था और उसका एक माह का बच्चा भी है। परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो।
मृतक के भाई सूरज रजक ने बताया कि “भैया रात करीब 11:30 बजे ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे। अचानक सामने से आई ओमनी वैन ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। उसी में उनकी मौत हो गई।”
Read More-Breaking News: MP-MLA कोर्ट में पेश हुए सीएम हेमंत, 7 हजार के दो मुचलके भरे
उधर पुलिस ने घटनास्थल से ओमनी वैन और बाइक को जब्त कर लिया है। वैन चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।












