Jharkhand News: हजारीबाग में सरकारी जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त से जुड़े चर्चित वन भूमि घोटाले पर शनिवार को बड़ी कार्रवाई हुई। एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गहन जांच के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एसीबी एसीपी आरिफ एकराम ने बताया कि सभी गिरफ्तारियां उस रैकेट से जुड़ी हैं, जो वन भूमि और अन्य सरकारी जमीन के फर्जी कागजात बनवाकर उसे बेचने के खेल में शामिल था।
Jharkhand News: केस में कुल 73 लोगों पर आरोप हैं
सूत्रों के अनुसार, पिछले दो दिनों से एसीबी टीम तत्कालीन उपायुक्त विनय चौबे से जेल में पूछताछ कर रही थी, जिसके बाद कार्रवाई तेज हुई। गिरफ्तार लोगों में हाजी कलां, जय प्रकाश यादव, प्रेम साव, इंद्र साव, शशि शेखर, संजय, सत्यनारायण साव और छत्रु प्रजापति शामिल हैं। इनसे लंबी पूछताछ के बाद पर्याप्त सबूत मिलने पर गिरफ्तारियां की गईं। पूरे दिन शहर में माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
इस घोटाले में अब तक पूर्व डीसी विनय चौबे, शोरूम मालिक विनय सिंह और सदर अंचल के पूर्व CO शैलेश कुमार पहले से ही जेल में हैं, जबकि पूर्व CO अलका कुमारी सरकारी गवाह बन चुकी हैं। केस में कुल 73 लोगों पर आरोप हैं और ACB इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मान रही है।












