Jharkhand News: देवघर में आज सुबह पुल के नीचे से एक युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई। पूरा मामला देवीपुर थाना क्षेत्र के लोहारी पुल का बताया जा रहा है।
Read More: Jharkhand News: हजारीबाग वन भूमि स्कैम में तेज हुई जांच, एक ही दिन में ACB ने 8 की गिरफ्तारी
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने आज पुल के नीचे से धुंआ उठता देखा। ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो पाया कि नीचे एक व्यक्ति का शव अधजली हालत में मिली। शव मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
Jharkhand News: मृत युवक की जांच करने में जुटी पुलिस
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। हालांकि अभी तक अधजले शव की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान करने में जुटी है।












