Dhanbad: निरसा थाना क्षेत्र के भलजोड़िया में पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर भलजोड़िया निवासी जगजीत सिंह उर्फ जीता सिंह के घर पर छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पूरी कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर निरसा पुलिस टीम ने घर पर अचानक छापेमारी की। तलाशी के दौरान कमरे में कुर्सियों पर शराब से भरे गिलास मिले। संदेह बढ़ने पर गहन जांच की गई, जिसमें पलंग के अंदर छिपाकर रखी गई करीब 40 बोतल अंग्रेजी शराब और कई लीटर देशी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने मौके से सभी शराब जब्त कर जगजीत सिंह उर्फ जीता सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
छापेमारी टीम में निरसा थाना प्रभारी अनिल शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।











