National News: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन Indigo में लगातार आठ दिनों से जारी संकट के बीच केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को सिविल एविएशन मंत्रालय की हाई-लेवल बैठक में इंडिगो की 5% फ्लाइट्स में कटौती का आदेश जारी किया गया है। यह कटौती हाई-डिमांड और हाई-फ्रीक्वेंसी रूट्स पर लागू होगी।
इंडिगो रोजाना लगभग 2300 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। 5% कटौती के बाद करीब 115 फ्लाइट्स रोजाना रद्द होंगी। DGCA ने एयरलाइन को बुधवार शाम 5 बजे तक नया शेड्यूल जमा करने के निर्देश भी दिए हैं।
Read more- दुमका में ACB की बड़ी कार्रवाई: कारोबारी नवीन पटवारी के आवास पर सुबह से छापेमारी जारी
एयरपोर्ट्स पर अफसरों की तैनाती, यात्रियों की शिकायतें जांचेंगे
मौजूदा हालात की समीक्षा के लिए सरकार ने देश के 10 बड़े एयरपोर्ट्स-मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, गुवाहाटी, गोवा और तिरुवनंतपुरम पर सीनियर अधिकारियों को तैनात किया है। ये अधिकारी यात्रियों को होने वाली असुविधाओं का आकलन करेंगे।
फ्लाइट कैंसिलेशन जारी, बेंगलुरु-हैदराबाद में 180+ फ्लाइट्स रद्द
मंगलवार सुबह 10:30 बजे तक बेंगलुरु से 121 फ्लाइट्स कैंसिल और हैदराबाद से 58 फ्लाइट्स कैंसिल की गई। इससे हजारों यात्री प्रभावित हुए हैं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भी दो फ्लाइट्स को अचानक रद्द कर दिया गया, जिससे यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली।
Read more- JSSC CGL Result 2023: लंबे इंतज़ार के बाद जारी हुआ रिजल्ट, इतने अभ्यर्थी हुए पास
सरकार सख्त- ‘Indigo की जवाबदारी तय की जाएगी’
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने लोकसभा में कहा कि, इंडिगो की ज़िम्मेदारी तय होगी। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए नए नियम बनाए जाएंगे। रद्द फ्लाइट्स पर तुरंत रिफंड सुनिश्चित किया गया है। कटे हुए स्लॉट्स दूसरी एयरलाइंस को दिए जाएंगे।
Indigo का दावा-‘91% ऑपरेशन स्थिर, 827 करोड़ का रिफंड प्रोसेस’
एयरलाइन के अनुसार, नेटवर्क 1800+ फ्लाइट्स के साथ रीस्टोर हो चुका है। 91% ऑन-टाइम परफॉर्मेंस हासिल की गई। 1–7 दिसंबर के बीच 9500 होटल रूम और लगभग 10,000 कैब/बसें यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गईं। 4,500+ बैग वापस किए जा चुके हैं। 827 करोड़ रुपए का रिफंड प्रोसेस हो चुका है। बाकी रिफंड 15 दिसंबर 2025 तक पूरा होगा।
DGCA पैनल की जांच-CEO और COO को बुलाया जा सकता है
DGCA का चार सदस्यीय पैनल इंडिगो संकट की असली वजहें तलाश रहा है। बुधवार को एयरलाइन के CEO पीटर्स एल्बर्स और COO इसिड्रे पोरक्वेरस को समन भेजा जा सकता है। जांच रिपोर्ट 15 दिनों में आने की उम्मीद है।













