झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां और आखिरी दिन है। सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई, जहां विपक्ष की ओर से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार को घेरा गया और जवाब मांगे गए।
सत्र के दौरान वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर आज दो अहम प्रतिवेदन सभा पटल पर प्रस्तुत करेंगे—
- झारखंड में लघु खनिजों के प्रबंधन से जुड़ा प्रतिवेदन
- भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) का वित्त लेखा परीक्षा तथा विनियोग लेखा से संबंधित प्रतिवेदन
इन प्रतिवेदनों को लेकर सदन में व्यापक चर्चा होने की संभावना है।
इधर, कल के सत्र में झारखंड पर्यटन विकास और निबंधन संशोधन विधेयक 2025 को सदन ने पारित कर दिया, जिसके बाद राज्य में पर्यटन निवेश को बढ़ावा देने और निबंधन प्रक्रियाओं में सुधार की दिशा में नई राह खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।
सत्र के अंतिम दिन कई विधायी कार्यों के निपटारे और विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर तीखी बहस जारी रहने के आसार हैं।











