Jharkhand News : गुमला के जुरा इलाके में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को उजाड़ दिया। रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर सकरौली स्कूल के प्रधानाध्यापक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रेम कुजूर के रुप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन में आग लगा दी।
Jharkhand News : आक्रोशित भीड़ ने बोलेरो वाहन को फूंक डाला
मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम कुजूर अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी सामने से काल बनकर आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिक्षक प्रेम कुजूर की घटनास्थल पर ही सांसें थम गईं।
शिक्षक की सड़क पर पड़ी लाश देख ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आक्रोशित भीड़ ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते गाड़ी धू-धू कर जलने लगी और मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत और कार्रवाई के भरोसे के बाद लोगों को शांत कराया। इस घटना ने एक बार फिर अनियंत्रित रफ्तार के खतरों को उजागर कर दिया है।












