World News: Bangladesh में विपक्षी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हालात तेजी से बिगड़ गए हैं। गुरुवार देर रात राजधानी ढाका समेत कई इलाकों में हिंसक घटनाएं हुईं। प्रदर्शनकारियों ने देश के प्रमुख अखबार डेली स्टार और प्रोथोम अलो के कार्यालयों में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की और आगजनी की। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास में भी तोड़फोड़ की गई, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया।
उस्मान हादी शेख हसीना सरकार के खिलाफ जुलाई 2024 में हुए छात्र आंदोलन के प्रमुख नेताओं में शामिल थे। 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान उनके सिर में गोली मारी गई थी। बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाया गया, जहां छह दिन बाद उनकी मौत हो गई। इंकलाब मंच के अनुसार, उनके परिजन शुक्रवार दोपहर 3:50 बजे सिंगापुर से शव लेकर रवाना होंगे और शाम करीब 6 बजे बांग्लादेश पहुंचेंगे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को जोहर की नमाज के बाद ढाका के मानिक मियां एवेन्यू में किया जाएगा।
Read more- झारखंड के Gig Workers को बड़ी राहत, गिग श्रमिक विधेयक 2025 को राज्यपाल की मंजूरी
मॉब लिंचिंग की घटना
रिपोर्ट के मुताबिक, भालुका इलाके में धर्म का अपमान करने के आरोप में एक हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में हुई है। आरोप है कि युवक को नग्न कर पेड़ से लटकाया गया और बाद में आग लगा दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नारेबाजी करते लोग दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के अनुसार, शव को मैमनसिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया गया है। फिलहाल मामले में औपचारिक केस दर्ज नहीं हुआ है।
पत्रकार की हत्या
इसी बीच, खुलना में पत्रकार इमदादुल हक मिलन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार रात करीब 9:30 बजे हुई। मिलन शालुआ प्रेस क्लब के अध्यक्ष थे और घटना के समय बाजार की एक चाय की दुकान पर बैठे थे। दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं और फरार हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी है।
Read more- Jharkhand News: झारखंड हाई कोर्ट को मिलेगा नया Chief Justice, केंद्र को भेजी गई सिफारिश
Bangladesh के मीडिया दफ्तरों में फंसे कर्मचारी
डेली स्टार के कार्यालय में आगजनी के बाद कई कर्मचारी छत पर फंस गए। अखबार की रिपोर्टर जैमा इस्लाम ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “मैं सांस नहीं ले पा रही हूं। बहुत धुआं है। मैं अंदर फंसी हूं।”













