Sports: नए साल के आगाज के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर मिलने वाली है, 2026 के फरवरी मार्च में टी20 विश्व कप होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है और टीम में ईशान किशन की वापसी हो चुकी है।
7 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा
बता दें 7 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज होना है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव 2026 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान होंगे।
15 खिलाड़ियों को चुना गया
बीसीसीआई ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चार बल्लेबाज, दो विकेटकीपर, दो स्पिन ऑलराउंडर, दो तेज बॉलिंग ऑलराउंडर, दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों को चुना है. 2026 टी20 विश्व कप के मैच भारत और श्रीलंका में खेले जाने हैं. ऐसे में कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों को चयन किया है.
2026 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इन सभी 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. भारत ग्रुप-ए में है.













