Indian Railway Fare Hike: लंबी दूरी से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए साल के अंत में जेब पर थोड़ा अतिरिक्त असर पड़ने वाला है। भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि 26 दिसंबर 2025 से 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर किराया बढ़ाया जाएगा। नए नियम के तहत यात्रियों को हर किलोमीटर पर 1 से 2 पैसे ज्यादा देने होंगे।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह बढ़ोतरी सीमित दायरे में रखी गई है ताकि आम यात्रियों पर अनावश्यक बोझ न पड़े। राहत की बात यह है कि 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्राएं पहले जैसी ही सस्ती रहेंगी। इसके साथ ही उपनगरीय ट्रेनों और मंथली सीजन टिकट (MST) के किराए में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे रोज़ाना लोकल ट्रेन से सफर करने वाले लाखों लोगों को राहत मिली है।
Indian Railway Fare Hike: सालाना करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय
रेलवे का अनुमान है कि इस फैसले से सालाना करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। इस रकम का इस्तेमाल ट्रैक सुधार, नई ट्रेन सेवाएं, स्टेशन आधुनिकीकरण और यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने में किया जाएगा।
गौरतलब है कि यह इस साल दूसरी बार किराया बढ़ाने का फैसला है। इससे पहले जुलाई में कुछ श्रेणियों के किराए में मामूली इजाफा किया गया था। रेलवे का कहना है कि बढ़ती परिचालन लागत के बीच सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी है।













