Desk : ट्रेन से रोज़ाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे (Railway) ने एक बड़ी उलझन सुलझा दी है. अब जनरल (अनरिज़र्व्ड) टिकट के लिए प्रिंटआउट साथ रखने की जरूरत नहीं है, बशर्ते टिकट UTS मोबाइल ऐप से बुक किया गया हो. रेलवे ने साफ किया है कि यात्रा के दौरान मोबाइल पर ऐप में मौजूद ‘Show Ticket’ विकल्प दिखाना पूरी तरह मान्य है.
Read More-Jharkhand News: गिरिडीह में महिला पर हैवानियत, छेड़खानी का विरोध करने पर डाल दिया खौलता हुआ तेल
Railway वंदे भारत ट्रेनों में देने जा रही क्षेत्रीय व्यंजनों का मजा
यह स्पष्टीकरण उस वायरल वीडियो के बाद आया, जिसमें एक टिकट जांचकर्ता डिजिटल टिकट का प्रिंट मांगते दिखे थे. इससे यात्रियों में भ्रम फैल गया था. रेल मंत्रालय ने स्पष्ट कहा कि UTS ऐप में दिख रहा टिकट ही वैध प्राधिकरण है और उसे उसी फोन पर दिखाया जा सकता है, जिससे टिकट खरीदा गया हो. प्रिंट की मांग नियमों के खिलाफ है. हां, जिन यात्रियों ने काउंटर से टिकट लेकर उसका प्रिंट निकाला है, उन्हें वही फिजिकल टिकट साथ रखना होगा.
Read More-Jharkhand News: आशियाना टूटा पर उम्मीद नहीं! रिम्स अतिक्रमण पर हाईकोर्ट ने दिये ACB जांच के आदेश
इसी बीच, रेलवे यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में भी कदम बढ़ा रहा है. वंदे भारत ट्रेनों में अब रूट के मुताबिक क्षेत्रीय व्यंजन परोसे जाएंगे, ताकि सफर सिर्फ आरामदायक ही नहीं, स्वादिष्ट भी हो. अलग-अलग रूट पर स्थानीय पकवानों के जुड़ने से यात्रियों को अपने इलाके का स्वाद ट्रेन में ही मिलेगा.













