Ranchi: नागा बाबा खटाल स्थित वेजिटेबल मार्केट में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रांची नगर निगम के प्रशासक ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद निगम ने साफ संकेत दे दिया है कि अब बाजार में अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई होगी और पूरे इलाके का कायाकल्प किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान वेंडरों, स्थानीय नागरिकों और ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बाजार को अधिक व्यवस्थित, स्वच्छ और सुचारु बनाया जाए। निगम ने कहा कि गंदगी और अव्यवस्था किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शौचालय और सफाई पर जोर
बाजार परिसर में मौजूद शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने और नए शौचालय निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया। इसके लिए प्रतिदिन सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
Read More: बड़ा तालाब पर बुलडोज़र की दस्तक!’ 53 एकड़ में फैले अतिक्रमण पर RMC का बड़ा एक्शन प्लान
पार्किंग और शेल्टर होम का निर्माण
वाहनों की भीड़ से राहत के लिए नए पार्किंग एरिया का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही बाजार क्षेत्र में शेल्टर होम का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है, जिससे जरूरतमंदों को सुरक्षित आश्रय मिल सके।
अतिक्रमण पर सख्ती
इंफोर्समेंट टीम को निर्देश दिया गया है कि सड़क और सार्वजनिक मार्ग पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाए। अवैध रूप से दुकानें लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्लास्टिक-फ्री जोन की तैयारी
स्वच्छता शाखा को पूरे बाजार में लगातार सफाई अभियान चलाने और इलाके को प्लास्टिक-फ्री जोन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान अपर प्रशासक, उप प्रशासक सहित नगर निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। नगर निगम का कहना है कि यह कदम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने, वेंडरों के लिए सुव्यवस्थित कार्य-परिसर बनाने और शहर के बाजारों को आधुनिक व स्वच्छ स्वरूप देने की दिशा में अहम है।
निगम के इस बड़े एक्शन के बाद साफ है कि नागा बाबा खटाल सब्जी बाजार की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है।












