Televison News: कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा का चर्चित शो ‘The Great Indian Kapil Show’ एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह हंसी-मजाक नहीं बल्कि कानूनी विवाद है। शो के तीसरे सीजन में कुछ बॉलीवुड गानों के कथित तौर पर बिना अनुमति इस्तेमाल को लेकर फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) इंडिया ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
तीन बॉलीवुड गाने बिना लाइसेंस किए गए इस्तेमाल
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, 12 दिसंबर को PPL इंडिया ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया। आरोप है कि 21 जून से 20 सितंबर के बीच प्रसारित शो के कुछ एपिसोड्स में तीन लोकप्रिय गाने बिना वैध लाइसेंस के इस्तेमाल किए गए।
इन गानों में शामिल हैं:
- ‘M बोले तो’ (मुन्नाभाई MBBS)
- ‘रामा रे’ (कांटे)
- ‘सुबह होने ना दे’ (देसी बॉयज)
कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप
PPL इंडिया का कहना है कि ये सभी गाने कॉपीराइट एक्ट, 1957 के अंतर्गत संरक्षित हैं। नियमों के मुताबिक, किसी भी गाने को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बजाने या दिखाने के लिए राइट्स होल्डर से लाइसेंस लेना अनिवार्य होता है। PPL का दावा है कि शो के निर्माताओं ने न तो लाइसेंस के लिए संपर्क किया और न ही किसी तरह की अनुमति ली।
Read more- Bhay: The Gaurav Tiwari Mystery – 8 एपिसोड में सुलझी सालों पुरानी मौत की गुत्थी!
कोर्ट से क्या मांग की गई?
PPL इंडिया ने कोर्ट से मांग की है कि:
- कथित अवैध इस्तेमाल से हुई कमाई का पूरा हिसाब लिया जाए
- कॉपीराइट उल्लंघन से जुड़ी सामग्री जब्त करने के लिए रिसीवर नियुक्त किया जाए
इन प्रोडक्शन हाउस पर लगा आरोप
इस मामले में शो से जुड़े दो प्रोडक्शन हाउस
- K9 Films Private Limited
- BeingU Studios Private Limited
पर कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं।
फैंस और इंडस्ट्री की नजर कोर्ट के फैसले पर
प्रियंका चोपड़ा के शो में आने के बाद जहां नए सीजन को लेकर फैंस उत्साहित थे, वहीं अब यह विवाद शो की चर्चा का बड़ा कारण बन गया है। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि कपिल शर्मा और उनकी टीम इस कानूनी चुनौती से कैसे निपटती है और कोर्ट का फैसला क्या होता है।













