Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) के हिंदी विभाग के पीएचडी शोधार्थी, भुवनेश कुमार प्रधान का चयन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित ‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2026’ के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
विभागाध्यक्ष, प्रो. रत्नेश विश्वकसेन ने शोधार्थी के चयन पर सराहना की और कहा कि यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय बल्कि पूरे राज्य के लिए भी गौरव का विषय मानी जा रही है। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवाओं को ‘विकसित भारत @2047’ की परिकल्पना में सक्रिय भागीदारी का अवसर देना तथा नीति-निर्माण और नेतृत्व संवाद से जोड़ना है।
CUJ के भुवनेश कुमार प्रधान समेत देश भर से युवा नेता दिल्ली में जुटेंगे
शोध निर्देशक डॉ. उपेंद्र कुमार ‘सत्यार्थी’ ने बताया कि यह राष्ट्रीय-स्तरीय आयोजन 10 से 12 जनवरी, 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में प्रस्तावित है, जहाँ देश भर से युवा नेता विभिन्न विषयगत ट्रैक्स के अंतर्गत अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को देश के शीर्ष नीति-निर्माताओं और नेतृत्व से संवाद का अवसर भी मिलेगा।
भुवनेश का चयन ”महिला-नेतृत्व आधारित विकास: विकसित भारत की कुंजी” विषयक ट्रैक के अंतर्गत हुआ है। चयन प्रक्रिया बहु-स्तरीय रही, जिसमें सबसे पहले राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके बाद लेखन, प्रस्तुतीकरण और राज्य-स्तरीय मूल्यांकन के माध्यम से प्रतिभागियों का चयन किया गया।
हिंदी साहित्य के शोधार्थी होने के साथ-साथ सामाजिक और राष्ट्रीय सरोकारों पर गंभीर दृष्टि रखने वाले भुवनेश ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, सभी शिक्षकों और विशेष तौर पर अपने शोध निर्देशक डॉ. उपेंद्र कुमार ‘सत्यार्थी’ और विभागाध्यक्ष प्रो. रत्नेश विश्वकसेन को दिया। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में इस उपलब्धि पर खुशी की लहर है।













