Jharkhand News: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी Maiyaan Samman Yojana का ऑनलाइन पोर्टल पिछले करीब एक साल से बंद पड़ा है। जनवरी 2025 से पोर्टल के बंद रहने के कारण राज्यभर में 10 लाख से अधिक आवेदन लंबित हो गए हैं। स्थिति यह है कि नए लाभुक इस योजना से जुड़ ही नहीं पा रहे हैं।
सरकारी स्तर पर यह दावा किया जा रहा है कि पोर्टल को तकनीकी रूप से अपडेट किया जा रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। कई जिलों के अधिकारियों का कहना है कि नए आवेदनों की एंट्री को लेकर उन्हें अब तक कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिले हैं। ऐसे में आवेदन तो लिए जा रहे हैं, लेकिन वे सिस्टम में दर्ज नहीं हो पा रहे हैं।
जिलावार लंबित आवेदनों की स्थिति
- धनबाद: लगभग 1 लाख आवेदन
- बोकारो: करीब 60 हजार आवेदन
- रांची: करीब 50 हजार आवेदन
सीएससी के जरिए आवेदन पहले ही बंद
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालकों के अनुसार, 2 जनवरी 2025 से मंईयां योजना का पोर्टल पूरी तरह बंद है। इससे पहले ही सीएससी के माध्यम से फॉर्म भरने पर रोक लगा दी गई थी, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लाभुकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Maiyaan Samman Yojana के लाभुकों को नहीं मिल रही आवेदन की जानकारी
बरियातु निवासी ने वर्ष 2024 में सीएससी के माध्यम से आवेदन किया था, जो बाद में रद्द हो गया। इसके बाद उन्होंने अंचल कार्यालय में दोबारा आवेदन जमा किया, लेकिन अब तक उसके स्टेटस की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
दो महीने मिला पैसा, फिर बंद हो गया
वहीं कोकर की रहने वाली युवती को योजना की राशि कुछ समय तक मिली, लेकिन दो महीने बाद अचानक भुगतान बंद हो गया। उन्हें बताया गया कि डेटा अपडेट होने के बाद राशि फिर से मिलेगी, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है।
लगातार बढ़ती शिकायतों के बीच लाभुक सरकार से जल्द पोर्टल चालू करने और लंबित आवेदनों का निपटारा करने की मांग कर रहे हैं।
Read more- Ranchi Breaking: रांची के पुराना अरगोड़ा चौक के पास अपार्टमेंट में लगी भीषण आग












