Dhanbad News: विगत 15 दिसंबर को सिंदरी के शहरपुरा बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिंदरी पुलिस और चेम्बर के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। इसके ठीक 11 दिनों बाद शुक्रवार की अहले सुबह शहरपुरा बाजार के 11 दुकानों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का मामला सामने आया। इससे बाजार के दुकानदारों में गहरा रोष है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हो गए हैं।
घटना के संबंध में शहरपुरा बाजार के भुक्तभोगी दुकानदार शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी पर देखा कि उनके दुकान शांति कलोथ स्टोर के शटर के पल्लों को चोरों ने उधेड़ कर फेंक दिया था और ताला तोड़कर गल्ला उठाकर चोर भाग गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके दुकान से लगभग चार हजार रुपए की नकदी की चोरी हुई है।
क्या बोलें भुक्तभोगी शहरपुरा बाजार के दुकानदार
इसके साथ ही अन्य भुक्तभोगी दुकानदारों में भारत कुटीर उद्योग के हिरण प्रसाद ने ढाई हजार रुपए, मधुसूदन सिंह ने 25 हजार रुपए, सुरेश मंडल ने 40 हजार रुपए, राकेश श्रीवास्तव ने 10 हजार रुपए, किरण वस्त्रालय के उमेश प्रसाद ने 70 हजार रुपए, भाई भाई कलेक्शन के शिव कुमार ने 10 हजार रुपए, श्री मंडल वस्त्रालय के मदन मंडल ने 10 हजार रुपए की चोरी बताई है। इन सभी दुकानदारों का ताला तोड़कर या कुंडी काटकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।
वहीं जीवन प्रसाद के गोदाम में सामानों की चोरी हुई है। कादिर टेलर्स के संचालक ने सिर्फ चोरों द्वारा ताला तोड़ने की बात बताई है। स्थानीय दुकानदार आरोही इंटरप्राइजेज के संचालक ने बताया कि उसके दुकान से औजारों की चोरी हुई है और शायद चोरों ने चोरी में उसका प्रयोग किया होगा।
प्रशासन घटना की जाँच कर रही
इस संबंध में सिंदरी थाना प्रभारी सह निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन घटना की जाँच कर रही है। हालांकि घटना के किसी भी दुकानदार ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं की है। प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चेम्बर के साथ लगातार बैठक कर रही है। बाजार के दुकानदारों से बार बार आग्रह किया जा रहा है कि दुकानों के अंदर ही नहीं बाहर भी सीसीटीवी कैमरे की मुस्तैदी करें।
सिंदरी चेम्बर सहित कई लोगों ने घटना पर जताया दुःख
घटना के संबंध में सिंदरी चेम्बर ऑफ कामर्स अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने बताया कि चोरी दुर्भाग्यपूर्ण है। शनिवार को चेम्बर की बैठक कर नाइट गार्ड की संख्या में अविलंब बढ़ोतरी की जाएगी। बाजार में सीसीटीवी कैमरे और लाईट की व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से माँग की है कि सिंदरी में बढ़ती चोरियों और घटनाओं को देखते हुए अविलंब टाइगर फोर्स की तैनाती कराएँ।
Read more- Maiyaan Samman Yojana का पोर्टल एक साल से बंद, 10 लाख से ज्यादा आवेदन लंबित
ऑल इंडिया एस सी एसटी इम्प्लाइज कोर्डिनेशन काउंसिल के सिंदरी नगर अध्यक्ष सह पूर्व प्रधानाचार्य डॉ त्रिभुवन चौधरी ने बाजार में चोरी की घटना पर दुःख प्रकट किया है। उन्होंने घटना के दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की माँग की है। उन्होंने चेम्बर से आग्रह किया है कि बाजार में लाईट और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था जल्द की जाए। उन्होंने सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि चोरियों से व्यवसाय वर्ग व्यथित है और प्रशासन की गश्ती दल बढ़ाए। ताकि चोरों सहित घटनाओं की धमक सिंदरी में कम हो।
आजसू के जिला प्रवक्ता पवन शर्मा ने बताया कि बाजार में तीन प्रवेश द्वार हैं और अगर इन तीनों प्रवेश द्वार में दरवाजे होते तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं घटती।












