Jharkhand News: हजारीबाग जैसे शांत माने जाने वाले शहर में साइबर अपराधियों ने ठगी का एक नया तरीका अपनाकर लोगों को शिकार बना रखा था। एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन जाल बिछाकर युवाओं और आम नागरिकों से पैसे ऐंठे जा रहे थे। लंबे समय से मिल रही शिकायतों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर आखिरकार पुलिस ने इस गिरोह पर शिकंजा कस दिया।
Read More-Breaking News: रांची में ठंड का कहर, नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं इस दिन तक स्थगित
Jharkhand News: फर्जी वेबसाइट के जरिए एस्कॉर्ट सर्विस का प्रचार करते थे
हजारीबाग पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नूतन नगर इलाके से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी बरकट्ठा क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी फर्जी वेबसाइट और अलग-अलग मोबाइल नंबरों के जरिए एस्कॉर्ट सर्विस का प्रचार करते थे। जैसे ही कोई व्यक्ति संपर्क करता, उससे बुकिंग के नाम पर यूपीआई और अन्य डिजिटल माध्यमों से पैसे मंगवाए जाते थे। कई मामलों में भुगतान के बाद पीड़ितों को डराने-धमकाने और ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की गई।
Read More-JSSC-CGL अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, नए साल से पहले मुख्यमंत्री देंगे सरकारी नौकरी की सौगात
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए किराए के बैंक खातों का इस्तेमाल किया। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान जब युवकों को संदिग्ध गतिविधियों में पाया तो वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी को दबोच लिया।
Jharkhand News: तलाशी के दौरान पुलिस ने 12 एटीएम कार्ड समेत कई सामान बरामद किया
गिरफ्तार युवकों में विवेक कुमार, बादल मंडल, दीपक मंडल और शेखर कुमार शामिल हैं, जिनकी उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच बताई गई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने 12 एटीएम कार्ड, 9 सिम कार्ड, कई मोबाइल फोन, पैन कार्ड और साइबर ठगी से जुड़े डिजिटल साक्ष्य बरामद किए हैं।
Read More-New Year 2026: आखिर 1 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं नया साल? जाने 4000 साल पुराना ये है इतिहास
फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि बरामद डिजिटल साक्ष्यों की जांच जारी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी जल्द पहुंचा जाएगा।












