Technology : जीमेल (Gmail) इस्तेमाल करने वाले करोड़ों लोगों के लिए यह खबर किसी राहत से कम नहीं है। गूगल अब ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है, जिसका इंतजार यूजर्स पिछले कई सालों से कर रहे थे। जल्द ही जीमेल यूजर्स अपने मौजूदा ईमेल एड्रेस को बदले बिना नया अकाउंट बनाए, बिना डेटा खोए और बिना किसी झंझट के अपडेट कर सकेंगे।
Gmail डेटा की टेंशन खत्म, पहचान नई
अब तक का नियम यह था कि एक बार जो ईमेल आईडी बन गई, उसे बदला नहीं जा सकता था। अगर आपको नया नाम चाहिए होता, तो आपको नया अकाउंट बनाना पड़ता और पुराने कॉन्टैक्ट्स, गूगल ड्राइव की फाइलें और फोटोज को ट्रांसफर करना किसी सिरदर्द से कम नहीं था। लेकिन अब गूगल के नए अपडेट के बाद आप अपना ईमेल एड्रेस बदल सकेंगे और आपका पूरा डेटा सुरक्षित रहेगा।
Gmail में पुराना मेल भी नहीं होगा मिस
सबसे कमाल की बात यह है कि आपका पुराना ईमेल एड्रेस पूरी तरह गायब नहीं होगा। वह आपके नए अकाउंट के साथ एक ‘एलियस’ (Alias) के तौर पर जुड़ा रहेगा। यानी अगर कोई भूलवश आपके पुराने एड्रेस पर मेल भेजता है, तो वह आपके नए इनबॉक्स में ही मिलेगा। इतना ही नहीं, आप दोनों में से किसी भी एड्रेस का इस्तेमाल करके लॉग-इन कर सकेंगे।
शर्तें भी हैं लागू: साल में सिर्फ एक बार मौका
गूगल ने इस सुविधा का दुरुपयोग रोकने के लिए कुछ सीमाएं तय की हैं। सपोर्ट पेज के मुताबिक, कोई भी यूजर साल में केवल एक बार अपना ईमेल एड्रेस बदल पाएगा। पूरे जीवनकाल में एक अकाउंट के लिए अधिकतम 3 बार ही बदलाव की अनुमति होगी। यानी आपके पास कुल 4 एड्रेस (1 मूल और 3 बदले हुए) का विकल्प होगा।
More Read- New Year Alert: जल्दी करिए-कार हो गया 2 लाख तक सस्ता! 31 दिसंबर से पहले कर ले ये काम नहीं तो…
भारत से हो सकती है शुरुआत
टेक जगत में चर्चा इसलिए भी तेज है क्योंकि इस फीचर की जानकारी सबसे पहले गूगल के हिंदी सपोर्ट पेज पर देखी गई है। माना जा रहा है कि भारतीय यूजर्स को यह तोहफा सबसे पहले मिल सकता है। फिलहाल यह सुविधा व्यक्तिगत जीमेल अकाउंट्स के लिए है, वर्कस्पेस या ऑफिस आईडी के लिए एडमिन की अनुमति जरूरी होगी।
अब ‘coolboy’ और ‘sweetsneha’ जैसे पुराने ईमेल नामों से छुटकारा पाकर अपनी डिजिटल प्रोफाइल को प्रोफेशनल बनाने का समय आ गया है।













