Jharkhand News: झारखंड में जल्द ही नगर निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान हो सकता है। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के दो दिवसीय प्रवास पर देवघर आने वाले हैं जिसको लेकर शहर में चहल-पहल बढ़ गई है। प्रशासनिक तैयारियों के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी अंतिम रूप दे दिया गया है, ताकि अतिथि का दौरा पूरी तरह सुचारु और गरिमामय रहे।
Jharkhand News: बाबा बैद्यनाथ धाम में करेंगे पूजा-अर्चना
रविवार दोपहर करीब 12:50 बजे जैसे ही मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली से देवघर पहुंचेंगे, उनका कार्यक्रम आस्था और जिम्मेदारी-दोनों से जुड़ा रहेगा। आगमन के तुरंत बाद वे द्वादश ज्योतिर्लिंगों में शामिल बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद शहर के ऐतिहासिक और श्रद्धालुओं में लोकप्रिय नौलखा मंदिर में भी दर्शन-पूजन का कार्यक्रम तय है।
धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत मुख्य चुनाव आयुक्त का काफिला एम्स देवघर जाएगा, जहां वे संस्थान का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करेंगे। शाम होते-होते वे फिर बाबा बैद्यनाथ धाम लौटेंगे और भव्य श्रृंगार पूजा में शामिल होकर श्रद्धालुओं के बीच कुछ समय बिताएंगे।
Jharkhand News: दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर
सोमवार की सुबह उनका कार्यक्रम और भी व्यस्त रहेगा। वे सुबह 8:30 बजे देवघर से बासुकीनाथ धाम (दुमका) के लिए रवाना होंगे। दर्शन के बाद फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में अल्पाहार लेकर वापस देवघर लौटेंगे। यहां तपोवन स्थित मोहनानंद प्लस टू विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वे बूथ लेवल ऑफिसरों से सीधे संवाद करेंगे। यह संवाद चुनावी प्रक्रिया को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में वे मीडिया से भी बातचीत करेंगे।
इस पूरे दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने पहले ही मंदिर परिसरों और प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं, ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जाए।











