Jharkhand News: कोयलांचल के धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लोको टैंक स्थित पप्पू तालाब में आज सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रेलवे कर्मचारी बीरबल के रूप में हुई है, जो पिछले 24 घंटों से लापता था।
Read More- Jharkhand News: जिस युवती की हुई थी हत्या वह राजस्थान में जिंदा मिली-जाने क्या है पूरा मामला
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीरबल को अक्सर शराब के नशे में देखा जाता था। बताया जा रहा है कि कल देर रात वह शौच करने के उद्देश्य से पप्पू तालाब की ओर गया था। नशे की हालत में होने के कारण वह तालाब के पानी में उतरा, लेकिन खुद को संभाल नहीं पाया और गहरे पानी में डूब गया।
Read More- Jharkhand News: दहेज की खातिर गर्भवती महिला की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
Jharkhand News: परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बीरबल जब कल से घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। थक-हारकर आज सुबह परिजनों ने धनबाद थाने में उसके लापता होने की लिखित सूचना दी। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो उन्हें सूचना मिली कि पप्पू तालाब में एक अज्ञात युवक का शव तैर रहा है। पुलिस ने तुरंत परिजनों को मौके पर बुलाया, जिन्होंने शव की शिनाख्त बीरबल के रूप में की। पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Read More-Jharkhand News: देवघर में दिल दहला देने वाली घटना: मां और एक साल की मासूम की कुएं में मिली लाश
Jharkhand News: अक्सर नशे की हालत में रहता था बीरबल
पास के ही एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि बीरबल अक्सर नशे की हालत में इधर घूमता रहता था। कल रात भी उसे तालाब की तरफ जाते देखा गया था। शायद नशे ज्यादा होने की वजह से वह पानी से बाहर नहीं निकल पाया और यह हादसा हो गया।”
धनबाद थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, हालांकि प्राथमिक दृष्टि में यह मामला अत्यधिक नशे के कारण डूबने का प्रतीत हो रहा है।
https://www.facebook.com/share/r/1EJ1jXymcB/












