Jharkhand: राजधानी Ranchi में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है अब तो अपराधियों का साहस इतना बढ़ गया है कि अब Ranchi में पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं. इस कड़ी में 06 जनवरी 2026 की रात लगभग 1:00 बजे दैनिक जागरण Inext के दो मीडिया कर्मी कार्यालय से घर जाने के क्रम में कोकर सुभाष चौक के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार दो असामाजिक तत्वों ने छिनतई के इरादे से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुई इस वारदात से कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन
इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने साहस, सतर्कता और एकजुटता का परिचय देते हुए दोनों आरोपियों का पीछा किया और उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया। इसके पश्चात ग्रामीणों ने जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए दोनों असामाजिक तत्वों को सुरक्षित रूप से पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधिसम्मत लिखित कार्रवाई की है।













