Jharkhand News: रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों की खरीद–फरोख्त में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अपराधियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किया है।
Jharkhand News: आधुनिक पिस्टल, मैगजीन और जिंदा गोलियां बरामद
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि हिन्दपीढ़ी थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में अवैध हथियारों का सौदा होने वाला है।
सूचना की पुष्टि होते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसी दौरान मौके पर पुलिस को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तुरंत दौड़ाकर व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से आधुनिक पिस्टल, मैगजीन और जिंदा गोलियां मिलीं।
Jharkhand News: सोशल मीडिया का जरिये होती थी हथियारों की डील
पुलिस के द्वारा सख्ती के साथ पूछताछ करने पर व्यक्ति ने बताया कि ये सारा हथियार बिहार के विभिन्न जिलों से रांची में लाकर इन्हें अपराधियों को सप्लाई किया जाता है। बयान के आधार पर शहर के अलग–अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने फैक्ट्री मेड हथियार, देसी कट्टा, रिवॉल्वर और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किया।
जांच के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है। यह गिरोह सोशल मीडिया के जरिए सौदे तय करता था। पुलिस का कहना है कि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। जल्द ही अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।












