Bollywood News: मशहूर अभिनेता प्रभास की फिल्म “The Raja Saab” ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री तो जरुर ली पर, दूसरे दिन इसका जादू फिका पड़ गया। बता दें, पहले दिन फिल्म ने सारे भाषाओं में जबरदस्त कमाई की, लेकिन दूसरे दिन इसमें भारी गिरावट देखी गई, जिसने मेकर्स और ट्रेड एक्सपर्ट्स की चिंता बढ़ा दी है। बता दें प्रभास की यह फिल्म थिएटर में 9 जनवरी को रिलीज की गई है।
तेलुगु में फिल्म ने किया अच्छा परफॉम
रिपोर्टस के अनुसार, Day-1 पर फिल्म ने 53.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, और दुनियाभर में कुल 112 करोड़ रुपए का ग्रोस कमाई किया था। जबकि Day-2 पर यह आंकड़ा गिरकर 27.83 करोड़ रुपये पहुंच गया। यानी सिर्फ एक दिन में फिल्म की कमाई लगभग आधी हो गई। दूसरे दिन तेलुगु में फिल्म ने अच्छा परफॉम किया। और 22.83 रुपए की कमाई की। वहीं, हिंदी संस्करण में बस 5.2 करोड़ रुपए की कमाई की।
तीसरे दिन फिल्म के परफॉर्मेंस में सुधार !
तीसरे दिन यानी बीते रविवार को फिल्म के परफॉर्मेंस में सुधार देखने को मिली। इस दिन फिल्म ने पूरे भारत में 20 करोड़ रुपए की कमाई की। लेकिन, हिंदी संस्करण में फिल्म ने इस दिन भी कुछ खास कमाई नहीं की, मात्र 4.5 करोड़ रुपए का कमाया।
Read more- Best Item Songs of 2025: सोशल मीडिया से लेकर क्लब तक, साल भर इन गानों का रहा बोलबाला
दर्शकों की प्रतिक्रिया
इस मूवी को लेकर दर्शकों का रुझान मिश्रित रहा। दर्शक सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर तरह तरह के रिव्यू साझा करते नजर आए। जहां एक यूजर ने लिखा, “अच्छा कॉन्सेप्ट था लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और पुराने स्टाइल की मेकिंग ने फिल्म बर्बाद कर दी। प्रभास भी एक्टिंग में अनइंटरेस्टेड लगे।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “प्लॉट ठीक है, प्रभास एनर्जी लाते हैं, लेकिन कमजोर स्टोरीटेलिंग इसे एवरेज फिल्म बना देती है।”
अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन
अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जबकि, फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए हैं। फिल्म को हिट बनाने के लिए आने वालें दिनों में लंबी छलांग लगानी होगी। विश्वभर में 418 करोड़ रुपए कमाना होगा।
‘The Raja Saab’ फिल्म की स्टार-कास्ट और उद्देश्य
फिल्म निर्देशक और लेखक मारुति के अनुसार, यह फिल्म लोगों को एक नया Horror-Comedy अनुभव देने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस फिल्म में प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमारी अहम भमिका निभआ रहे हैं। इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है।
लेकिन, कमजोर कहानी और औसत स्क्रीनप्ले को लेकर दर्शकों में निराशा है। वहीं, प्रभाव फिल्म को लेकर कहा कि, “15 साल बाद मारुति द्वारा पूरी तरह डार्लिंग एंटरटेनमेंट” है।
आखिर में कहा जा सकता है, The Raja Saab ने शानदार ओपनिंग के बावजूद दर्शकों के बीच वो खास जगह नहीं बना पाई। तेलुगु को छोड़कर बाकी सभी भाषाओं में फिल्म की रफ्तार धीमी चल रही है।













