Jharkhand News: राजधानी रांची के सिल्ली थाना क्षेत्र में एक प्रेम-प्रसंग मामले में गोलीबारी का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने हराधन महतो पर हुई गोलीबारी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गोलीबारी को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि हराधन की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दिया था।
Read More- Gumla News: NH-23 पर मौत का तांडव! पिकअप में हाईवा ने मारा जोरदार टक्कर, चार की दर्दनाक मौत
Jharkhand News: 7 जनवरी 2026 की शाम को हुई थी गोलीबारी
बताते चलें कि पूरा मामला 7 जनवरी 2026 की शाम है जब पतराहातु गांव में हराधन महतो अपनी चाउमिन की दुकान पर रोज़ की तरह काम कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक अचानक वहां पहुंचे और उसपर अंधाधुन गोली चला दी। लहूलुहान स्थिति में हराधन वहीं जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत नाजुक स्थिति में थी।
Read More-Big Breaking : ईडी अफसर पर मारपीट के आरोप-सिटी डीएसपी केवी रमन fsl की टीम के साथ पहुंचे ED ऑफिस
Jharkhand News: खुद पत्नी ने ही दर्ज करायी थी शिकायत
घटना के बाद बुरी तरह से घायल हराधन बयान देने की हालत में नहीं थे। जिसके बाद उनकी पत्नी गंगा देवी ने पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई और फिर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु कर दी। सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर जांच शुरु कर दी। इसी दौरान पुलिस को पत्नी गंगा देवी पर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ के दौरान वह टूट गई और उसने पूरी कहानी पुलिस को बता दी।
Read More- तैयार हो जाइए! JAC बोर्ड 2026 की डेटशीट जारी, इस दिन से होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा
Jharkhand News: चार लाख रुपये में दी गई थी हत्या की सुपारी
गंगा देवी ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से कंचन महतो नामक युवक के साथ प्रेम संबंध में थी। दोनों शादी करना चाहते थे पर बीच में रुकावट गंगा का पति हराधन महतो बन रहा था। जिसके बाद दोनों ने हराधन को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
Read More- Breaking News : खत्म हुई खोजबीन, पुलिस ने अंश और अंशिका को परिजनों को सौंपा, ये निकले मास्टरमाइंड
पति को रास्ते से हटाने के लिए दो शूटरों को चार लाख रुपये की सुपारी दी गई। खुद गंगा देवी ने पति की रेकी और सटीक समय पर शूटरों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद अपराधियों ने मौके पर पहुंचकर हराधन को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।












